@मेष से कर्क राशियो का अगस्त2023 से दिसंबर 2023 तक का राशिफ

 

मेष से कर्क राशियो का अगस्त2023 से दिसंबर 2023 तक का राशिफ


(पं. हेमवती नन्दन कुकरेती,ज्योतिशचार्य)

मेष – राशि अगस्त मास में पारिवारिक चिंता रहेगी , आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी , अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगे , धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी , रुके कार्य बनेंगे। सितंबर मास में संपत्ति संबंधी कार्य बनेंगे , शत्रु पराजित होंगे , मित्रों से सहयोग मिलेगा , स्वभाव में कुछ तेजी भी रहेगी , कार्यों में सफलता प्राप्त होगी , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी किंतु मानसिक उलझन भी बनी रहेगी। अक्टूबर मास में पारिवारिक चिंता रहेगी , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी।  यात्रा की संभावना है , रुके कार्य बनेंगे , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। नवंबर मास में व्यय की अधिकता होगी किंतु कारोबार उत्तम रहेगा , मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा , कार्यों में रुकावट भी इस अवधि में होगी , पारिवारिक चिंता भी रहेगी , इस अवधि में अपने को विवादों से दूर रखें । दिसंबर मास में शारीरिक पीड़ा संभव है , व्यय की अधिकता होगी किंतु आर्थिक लाभ की दृष्टि से भी समय अनुकूल है , पारिवारिक प्रसन्नता होगी,  मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा।  रुके कार्य बनेंगें।

 वृष राशि –अगस्त मास में रुके कार्य बनेंगे , अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगे , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , यात्रा की भी संभावना है , राज्य पक्ष से लाभ संभव है । सितंबर मास में संतान पक्ष की चिंता रहेगी , स्वभाव में कुछ तेजी भी रहेगी , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , कारोबार उत्तम होगा , शुभ कार्य में धन  व्यय संभव  है । अक्टूबर मास में शत्रु पराजित होंगे , संतान पक्ष से प्रसन्नता प्राप्त होगी , कार्यों में सफलता प्राप्त होगी , रुक  कार्य बनेगें , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी । नवंबर मास में पत्नी पक्ष की चिंता होगी , पारिवारिक चिंता भी रहेगी , स्वभाव में कुुछ तेजी इस अवधि में रहेगी , रुके कार्य बनेंगे , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , मान सम्मान में वृद्धि होगी । दिसंबर मास में अपना स्वास्थ्य कुछ ढीला रहेगा  , कारोबार उत्तम होगा , संतान पक्ष की चिंता रहेगी , स्वभाव में कुछ तेजी भी रहेगी ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी । 

मिथुन राशि –अगस्त मास में अपने पराक्रम से विशेष लाभ प्राप्त करेंगे , रुके कार्य बनेंगें, मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , यात्रा की संभावना है ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी। सितंबर मास में मानसिक चिंता रहेगी ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी ,कार्यों में सफलता मिलेगी ,कुछ पारिवारिक अशांति भी रहेगी ।अक्टूबर मास में संतान पक्ष की चिंता रहेगी , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी ,नए कार्य की संभावना है , मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा , संपत्ति – वाहन – भूमि – मकान – आदि पर व्यय एवं निर्माण की संभावना है । नवंबर मास में रुके कार्य बनेंगे , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी ,यात्रा का योग बनेगा ,कारोबार की वृद्धि होगी , कुछ पारिवारिक अशांति भी रहेगी । दिसंबर मास में पत्नी पक्ष की चिंता रहेगी , संतान पक्ष से प्रसन्नता होगी , आर्थिक लाभ उत्तम होगा , मित्रों से सहयोग मिलेगा , रुके कार्य बनेंगें । 

कर्क राशि – अगस्त मास में अपने प्रयासों से सफलता प्राप्त करेंगे , रुके कार्य बनेंगे ,आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , लाभकारी यात्रा संभव है । सितंबर मास में  प्रयासों से कार्यों में सफलता प्राप्त होगी ,आर्थिक लाभ होगा , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , साधारण पारिवारिक चिंता भी इस अवधि में बनी रहेगी। अक्टूबर मास में कारोबार उत्तम होगा , आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा , पारिवारिक चिंता भी इस अवधि में बनी रहेगी , मान सम्मान में कमी होगी , दौड़ – भाग से लाभ होगा । नवंबर माह में स्वभाव में तेजी रहेगी , आर्थिक लाभ होगा , स्थान परिवर्तन या यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी , नए कार्य की योजना बनेगी , दिसंबर मास में आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी , मित्रों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा , कारोबार उत्तम होगा , शत्रु पराजित होंगे , यात्राओं से लाभ होगा।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - 

http//www.youtube.com//@Pnt.HNKukretiAstrologer




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू धर्म में नारायणबली का का करण एंव महत्व

वृश्चिक लग्न और वृश्चिक वर्षफल: एक गहन विश्लेषण

Kahala yog : काहल योग