@जानिए पूर्व जन्म की बातें , पिछले जन्म में आप क्या थे ?


 प्रिय दोस्तों,

                    जैसा कि आप सभी को भलीभाँति ज्ञात होगा कि प्रत्येक व्यक्ति की अभिलाषा व प्रबल इच्छा होती है कि वह अपने पूर्व जन्म को जाने । मानव जीवन रहस्यों से भरा हुआ है और न जाने कितने रहस्य उसके हृदय व मस्तिष्क की अनंत गहरहियों में है । 
                        ज्योतिष ने मानव जीवन को ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण ब्रह्मांड के व इस जगत में चर-अचर जीवों का विस्तृत किया तथा मानव के लिए कठिन से कठिन अनसुलझे रहस्यों को उजागर किया । इस पृथ्वी में ही नहीं बल्कि पृथ्वी से बाहर अखिल ब्रह्मांड का भी अध्ययन किया तथा मानवीय जीवन के लिए अति सुलभ बनाया है। यह विश्व ज्योतिष शस्त्र  व उन मनीशियों का सदैव ऋणी रहेगा जिनके कारण एक पशु से मनुष्य बन पाए तथा गुफा से निकल कर अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को मापने के लिए तत्पर है। 
                    हमे आज यह नहीं भूलना चाहिए कि जो कुछ है हम उन ऋषि मिनियों के कारण है जिन्होंने मानव जीवन को सरल बनाने के लिए अपने खून पसीने से रात दिन , अभाव की तप्त भट्टी पर जलकर ज्ञान का  असीम भंडार हमे दिया । ज्योतिष एक शास्त्र ही नहीं बल्कि एक विशुद्ध विज्ञान भी है। ज्योतिष को विज्ञान को पितामाह कहना कोई अतिसयोक्ति नहीं होगी। ज्योतिष के माध्यम से मैंने कुछ जीवन से संबंधित रहस्यों को आपके समक्ष रखने का एक छोटा प्रयास किया है। आपके सहयोग की अपेक्षा रहेगी । 


पं ० हेमवती नन्दन कुकरेती 
ज्योतिष पाठशाला(hnk )
ऋषिकेश ,उत्तराखंड। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू धर्म में नारायणबली का का करण एंव महत्व

वृश्चिक लग्न और वृश्चिक वर्षफल: एक गहन विश्लेषण

Kahala yog : काहल योग